Submit Inspire Award Nomination : Urgent

आज तक कि Inspire Award Nomination  स्टेटस देख कर प्रतीत होता है कि अधिकांश उच्च प्राथमिक विद्यालय और कुछ माध्यमिक विद्यालयों नहीं अभी तक अपने स्कूलों के छात्रों का  नॉमिनेशन नहीं किया है जबकि चकराता जैसे दुर्गम ब्लॉक के स्कूलों ने अपनी लगभग शत-प्रतिशत नॉमिनेशन दिया है इस आलोक में सभी ब्लॉक कोऑर्डिनेटर संबंधित विद्यालयों के प्रधानाचार्य और प्रधानाध्यापक कृपया अपने स्कूलों के सभी नामांकन प्रक्रिया में सहयोग दें | यदि आपको इंटरनेट या अन्य कोई असुविधा है तो जिला समन्वयक ब्लॉक समन्वयक या डाइट समन्वयक से सीधे संपर्क कर सकते हैं| इसी संदर्भ में आपको यह भी सूचित करना है कि किसी भी डाटा को जो आपने इंस्पायर अवॉर्ड  पर सबमिट किया है उसे आपको पूर्व में दिए हुए लिंक पर भी सबमिट करना है| इस लिंक पर आपको मुश्किल से 2 या 3 मिनट का समय लगेगा जिसे आप ऑनलाइन या ऑफलाइन मॉड में भी सबमिट कर सकते हैं यह अत्यंत आवश्यक है ताकि ब्लॉग वॉइस हम प्रत्येक स्कूल के  प्रतिभागियों को दर्शाने में और सही आकलन करने में मदद होगी| सभी खंड शिक्षा अधिकारी महोदय कृपया संबंधित स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को तत्काल प्रभाव से सूचित करें की अभी तक उनका नामांकन क्यों नहीं हुआ है और यदि कोई समस्या है तो संबंधित शिक्षकों हो जिला समन्वयक ब्लॉक समन्वयक से संपर्क करना है| यह अत्यंत आवश्यक राष्ट्रीय प्रोग्राम है और छात्र हित में आपके विद्यालय के हित में देशहित में यदि हम किसी अच्छी मेधावी छात्र का चयन कर पाते हैं तो यह एक देश के सम्मान के लिए राज्य के सम्मान के लिए और स्वयं उस बच्चे के जीवन के लिए महत्वपूर्ण अवसर होगा | अतः आप अपनी समस्याओं को नजरअंदाज कर अपने विद्यालय के छात्रों को प्रमोट करें ,उत्साहित करें और इंस्पायर अवार्ड के लिए अतिशीघ्र नामित करें | धन्यवाद | 
कृपया इस लिंक पर अपने डाटा को सूचनार्थ सबमिट कर दें|

Submit This Format

Comments

Popular posts from this blog

टेक्नोलॉजी के रचनात्मक अनुप्रयोग के लिए योजना : प्रदीप रावत

Suman chamoli - Learn with fun